चंद्रपुर:महिलाओं का ख्याल,जिला न्यायालय में लगाई सैनिटरी नैपकिन वेंडिंग मशीन

0
136

रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर ‘मानवता ही सेवा’ अधिवक्ता संघ का उपक्रम

चंद्रपुर:शनिवार दिनांक २१.०८.२०२१ को रूम नं.१३,चंद्रपुर जिला व सत्र न्यायालय परिसर में मानवता ही सेवा अधिवक्ता संघ,चंद्रपुर द्वारा रक्षाबंधन के पावन पर्व पर सभी महिला अधिवक्ताओं को सॅनिटरी नॅपकिन वेंडींग मशीन एवं सॅनिटरी नॅपकिन इंसेनीरेटर/डिस्पेन्सर मशीन की एक अनोखी भेट दी गई।

चंद्रपुर जिला न्यायालय में महिला अधिवक्ताओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए साथ ही न्यायालय में पक्षकारों को न्याय मिलने हेतु न्यायालय में आने वाली महिला वर्ग का ध्यान रखते हुए, महिला प्रसाधन गृह में उपयोग में लिए हुए सॅनिटरी नॅपकिन के योग्य नियोजन करने के लिए तथा आवश्यकता लगने पर सॅनिटरी नॅपकिन सहजता से उपलब्ध हो इस उद्देश से मानवता ही सेवा अधिवक्ता संघ,चंद्रपुर द्वारा निचली मंजिल पर स्थित प्रसाधन गृह कक्ष में सॅनिटरी नॅपकिन वेंडींग मशीन व सॅनिटरी नॅपकिन इंसेनीरेटर/डिस्पेन्सर मशीन स्थापित किया गया।

इन दोनों मशीनों का उद्घाटन मा.प्रमुख जिला व सत्र न्यायाधीश श्रीमती कविताजी अग्रवाल मॅडम तथा सत्र न्यायाधीश अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश एस.जे.अंसारी मॅडम चंद्रपुर द्वारा किया गया।

उपस्थित सन्माननीय प्रमुख जिला न्यायाधीश ने मानवता ही सेवा इस संघठन के द्वारा लिए गए प्रकल्प की स्तुति की एवं अपनी शुभकामनाएं दी।

इस कार्यक्रम के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए चंद्रपुर जिला बार असोसिएशन के सचिव ॲड.संदीप नागापुरे, ॲड.अभय पाचपोर, ॲड.इंदर पुगलिया, ॲड.आशिष मुंधडा, ॲड.भूषण वांढरे,ॲड. आशिष धर्मपुरीवार, ॲड.राजेश ठाकूर, ॲड.नितीन गतकिने, ॲड.मनश्री आंबडे, ॲड.सुजाता दुबे, ॲड.संध्या मुसळे, ॲड.इतिका शाह, ॲड.वैशाली टोंगे, ॲड.नूरजहां पठाण, ॲड.सारिका ठेंबरे,ॲड.अमृता वाघ एवं अन्य अधिवक्ताओं ने सहकार्य किया।उपस्थित सभी महिला अधिवक्ताओं ने मानवता ही सेवा अधिवक्ता संघ चंद्रपुर के सभी सदस्यों का आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here